पुनित चपलोत
भीलवाड़ा प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त सर्कल के निकट औद्योगिक क्षेत्र रीको स्थित एक होटल में बुधवार गुरुवार मध्यरात्रि अज्ञात बदमाशो ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय होटल में मौजूद होटल संचालक सहित चार से पांच लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन आग से करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी मिली है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त सर्कल के निकट कृष्णा रेस्टोरेंट संचालक किशन बलाई ने बताया कि ,चित्रगुप्त सर्कल के समीप मेरी कृष्णा रेस्टोरेंट के नाम से होटल है। बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे अज्ञात बदमाशो ने पेट्रोल छिड़ककर मेरी होटल में आग लगा दी। घटना के वक्त हम लोग करीब 4 से 5 जने अन्दर सो रहे थे। ऊपर से आग लगने से तिरपाल के जलते हुए टुकड़े हम पर गिरे तो हमे घटना का पता चला, हम लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर जान बचाई। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण नगदी, काउंटर, टेबल, कुर्सियां सहित होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से मुझे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है । वही घटना के बाद होटल में रखी गैस की टंकी भी जल गई पर वह फटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था और वहां मौजूद लोगों की जान संकट में आ सकती थी आगजनी की सूचना मिलने पर पटेल नगर से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। आग किस कारण लगाई गई और किसने लगाई है , यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।


