Homeभीलवाड़ाअज्ञात बदमाशों नें चालक से मारपीट की, डम्पर को किया आग के...

अज्ञात बदमाशों नें चालक से मारपीट की, डम्पर को किया आग के हवाले

मुकेश खटीक
मंगरोप।भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर बजरी को लेकर छिड़ा घमाशान।रविवार रात को बनास नदी से बजरी भरकर निकल रहे एक डंपर को कुछ बाइक सवारों ने रास्ते में रोककर चालक के साथ मारपीट की साथ ही पेट्रोल छिड़क कर डंपर भी फूंक दिया।पुलिस नें मौके पर पहुंचे दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया है।हमलावरो की तलाश की जा रही है।हमीरगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना अंतर्गत बावरी खेड़ा निवासी प्रहलाद जाट के डंपर में चालक ने हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बनास नदी से रविवार रात बजरी भरी।चालक खेड़ा नाका से रॉयल्टी कटवाने के बाद डंपर लेकर चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुआ।कान्या खेड़ी और खेड़ा नाका के बीच पीछे से तीन बाइक से आए आधा दर्जन लोगों ने डंपर से साइड ली।इसके बाद बाइक सवार लोगों ने डंपर को रोका।चालक को नीचे उतरा और उससे कहा कि तू प्रहलाद जाट का डंपर क्यों चलाता है।यह कहते हुए तीनों बाइक सवार बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की और बोतल में साथ लाये पेट्रोल को छिड़क कर डंपर को आग के हवाले कर दिया।आग की सूचना मिलते ही हमीरगढ़ पुलिस के साथ ही तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे है जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया।फिलहाल आगजनी के कारण सामने नहीं आ पाए है।वही हमलावरों की भी पहचान नहीं हो पाई।पुलिस का कहना है कि घायल डंपर चालक को अस्पताल भिजवाया गया है।पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES