सांवर मल शर्मा
आसींद 23 जनवरी । शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत मंगलवार मध्य रात्रि एक बागरिया परिवार जगपुरा पंचायत मुख्यालय के घर में प्रवेश कर पति-पत्नी के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर लाखों रुपए के चांदी में सोने के जेवरात सहित एक बाइक चोर ले उड़े । गोपाल लाल बागरिया निवासी जगपुरा गांव ने शंभूगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में प्रवेश किया और पति पत्नी बालक बालिकाओं पत्नी संतोष देवी बागरिया के साथ मारपीट कर पति-पत्नी को बंधक बना दिया गया चांदी के जेवरात जिसमें कणगती, कड़ोलिया, सोने के जेवरात रामनवमी मादलिया सहित मोटरसाइकल ले उड़े बुधवार प्रातः शंभूगढ़ थाने में पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दी गई। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है । पीड़ित परिवार गोपाल लाल बागरिया ने बताया कि मैं वर्षों से जगपुरा गांव में रह रहा हूं अज्ञात चोरों ने मुझे बंधक बनाकर मारपीट कर मेरे साथ लाखों रुपए के जेवरात ले गए मेरे पास कुछ नहीं बचा है जगपुरा गांव के ग्रामीण जन मेरी सार संभाल कर रहे हैं ।