राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गले में पहनें सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुरा निवासी मैमा देवी पति नारायण गुर्जर व उसकी पुत्री दिनांक 16 अक्टूबर को साथ में सो रहे थे मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े से अन्दर घुस कर महिला के गले से सोने के आभूषण खोलने लगे तो महिला की नींद खुल गई व शोर मचाने लगी तो चोरों ने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। वहीं चोरी की जानकारी पर महिला के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई व घायल महिला को करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी इधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।