शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के समेलिया से शाहपुरा जाने वाले रोड पर समेलिया तालाब के पास मोड़ पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे दोनो युवक गंभीर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार डालू राम गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी केसरपुरा व हनुमान जाट उम्र 28 वर्ष निवासी विजयपुर दोनो बाइक पर सवार होकर शाहपुरा से अपने गांव लौट रहे थे की रास्ते में अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर घायल हो गए। मौके पर स्थित ग्रामीणों ओर राहगीरों ने शाहपुरा से 108 एंबुलेंस बुलाकर शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर घायल होने पर भीलवाड़ा रेफर किया।मामले को लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट थाने में नही दी गई।