भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवम ग्रीन कॉलोनी में एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । जानकारी अनुसार शिवम ग्रीन कॉलोनी में 44 वर्षीय वीरेंद्र पारीक ने फांसी के फंदे पर लता कर जान दे दी । गुरुवार सुबह जब पत्नी कमरे में उठाने गई तो वह फांसी के फंदे पर झूलता मिली इसे देख पत्नी के पैरो तले जमीन खिसक गई चीख पुकार सुनकर पड़ोसी ओर घर वाले भी वहां पहुंच गए । घटना की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया मृतक निजी कंपनी में नौकरी करता था और उसके एक दस साल का बेटा है इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया वही आने वाले त्योहार की खुशियां मातम में बदल दी । मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसके कारण पुलिस पता लगा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी है