मांडल — नाले में पड़े मिले अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मोत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के सेट डी पब्लिक स्कूल के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ था। जिसे राहगीरों ने कस्बे में उप जिला चिकित्सालय पहुचाया। जहा से इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसकी इलाज के दौरान मोत हो गई। मृतक की जेब में कोई भी पहचान पत्र वगैराह नही मिला । मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही उसने ऑरेन्ज कलर की चेक्स वाली शर्ट और नीले कलर की पेंट पहन रखी है। उसके एक हाथ पर दिल का टेटू और एक हाथ पर पवन लिखा हुआ है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।