राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के मेवासा बस स्टैंड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मासूम बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केमरी निवासी दिलखुश पिता भोजाराम गुर्जर (6) अपनी मां के साथ ननिहाल आया जो 12 जनवरी को मां के साथ बस स्टैंड पर बस की इंतजार में खड़े थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने दिलखुश को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मासूम बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे करेड़ा चिकित्सालय लाया जहां से भीलवाड़ा व बाद में उसे उदयपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मासूम बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।