स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर, थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । पडेर थाना अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया एक बाइक सवार चालक कि औवरटेक करते समय मौत हो गई,बाईक चालक मृतक रामनरेश मीणा पिता प्रहलाद मीणा उम्र 31वर्ष खजूर का नाला पंचायत पगारा थाना हिंडोली,भीलवाड़ा के लिए निकला था भीलवाड़ा डिपो मैं किसी काम से वापस अपने गांव जा रहा था,इस दौरान बनास और बीहाडा चौराहे के बीच में वाहन को औवरट्रैक करते समय अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाईक चालक रामनरेश मीणा की मौके पर मौत हो गई,पडेर पुलिस ने मृतक के शव को पंडेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,वही मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर मुर्तक् के परिजनों को सूचित किया गया,इस दौरान पंडेर थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की ।