महिमा
बिजोलिया :सोमवार देर रात सलावटिया और चांदजी की खेड़ी गांव के बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए युवक का शव मंगलवार सुबह सड़क किनारे देखा गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कस्बा स्थित अस्पताल पहुंची । जहाँ शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है ।हैड कांस्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल पुत्र शंभूनाथ बलाई, निवासी बेरीसाल के रूप में हुई है। वो अपने घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था, तभी घर आते समय यह हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।