बिजोलिया : किशन निवास चौराहे के नजदीक बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरा युवक घायल हो गया । हेड कांस्टेबल दल्लाराम ने बताया कि बुधवार सुबह लक्ष्मी खेड़ा निवासी योगेश उर्फ अन्ना धाकड़ पिता मोहनलाल धाकड़ एवं उसका साथी अजय पिता महेंद्र धोबी बिजोलिया से डाबी तरफ़ स्कूटी से जा रहे थे , इस दौरान किशन निवास के नजदीक रोंग साइड से आते अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी । जिससे मौके पर ही स्कूटी चला रहे योगेश धाकड़ के गर्दन में चोट लगने से मौत हो गई , वही अजय अचेत होकर गिर गया । ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस की सहायता से मृतक एवं घायल को कस्बा स्थित उप जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है । मृतक योगेश के एक बेटा एवं बेटी है । डॉ. अंसार ख़ान ने बताया की मृतक के गर्दन में चोट आने से मौत हुई है । घायल अजय धोबी ने बताया कि बुधवार सुबह योगेश उसे बिजौलिया से ख़ान पर चलने की बात कहकर साथ लेकर गया , इस दौरान किशन निवास के पास अचानक से सामने अज्ञात वाहन के आने से हादसा हो गया । घटना में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई और वो अचेत होकर फिर गया । पप्पू लाल धाकड़ ने बताया की योगेश रोजाना सुबह ख़ान पर काम देखने जाता था , आज सुबह भी वो घर से ख़ान पर जा रहा था , तभी हादसा हो गया । पुलिस ने मृतक के मामा पप्पू लाल धाकड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।