भीलवाड़ा। बिजौलियां थाना क्षेत्र में स्थित नला का माताजी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। दरअसल बिजौलियां निवासी विकास पुत्र मोहनसिंह चौहान (36) बीती रात मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इस दौरान नला का माताजी क्षेत्र में वह हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में विकास की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन के उसे चपेट में लेने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |