सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में नेशनल हाईवे पर कोटड़ी चौराहे के पास एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया । कार चालक कार को लेकर मौके से भगा गया, अन्य वाहन से कार का पीछा किया पर कार रफूचक्कर हो गया गई । सवाईपुर चौकी पुलिस को सूचना दी । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पंहुचा । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह भगवान लाल पिता शंभू लाल तेली उम्र 35 वर्ष निवासी धामन्सा, पुलिस थाना बेगू, जिला चित्तौड़गढ़ जो भीलवाडा से मांडलगढ़ की ओर जा रहा था कि सवाईपुर में कोटड़ी चौराहे के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गिरने से घायल हो गया । घायल का सवाईपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया ।।