आसींद । शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने मध्य रात्रि जगपुरा पंचायत मुख्यालय के रघुनाथपुरा गांव में स्थित सगस जी महाराज के मंदिर मैं प्रवेश दान पत्र को सरिया से अटं लगाकर तोड़ दिया एवं राशि ले उड़े गांव के ग्रामीण जब प्रातः भगवान के दर्शन करने पहुंचे तो दान पत्र टूटा हुआ देखा, चोरी की सूचना गांव में आग की तरहा फेल गई। ग्रामीण जन एकत्रित हो गए और दान पत्र का एक ढक्कन कुछ ही दूर रोड़ी स्थल पर मिला ग्रामीणों ने शंभूगढ़ थाने पर दूरभाष पर सूचना दी। सगस जी महाराज मंदिर पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया ग्रामीणों का कहना है कि यहां निरंतर इस नेशनल 148D हाइवे के समीप गांवो में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है विगत दिनों भी अज्ञात चोरों ने किसान लोगों की बकरियां चुरा ले गए थे जिनका अभी तक पता नहीं चला इन क्षेत्र में निरंतर चोरियां हो रही है। चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।