करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र में आये दिन चोरियां हो रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं चोर पुलिस से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया चितामबा गांव में जहां दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चितामबा गांव निवासी किशन पिता शांति लाल सैन बुधवार को सुबह दूकान गया व उसकी मां घर के ताले लगा कर मजदूरी करने चली गई। सुबह करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घर के अन्दर घुस कर अलमारी में रखे करीब 40 हजार रुपए, चांदी का कनदौरा व पायजेब व सोने का मादलिया व टोपस लेकर फरार हो गए।चोरी की जानकारी तब लगी जब किशन खाना खाने घर आया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया