सांवर मल शर्मा
आसींद थाने के अंतर्गत पंचायत समिति रोड पर शुक्रवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते नजीर खान के मकान में अचानक आग लग गई वही मौके पर आसींद नगरपालिका अग्निशमन को बुलाया गया जिसके बाद आस पास के लोगों द्वारा निजी टैंकर एवं बाल्टीयो से आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया । वहीं आसींद पुलिस मौके पर पहुंची आग के कारण का खुलासा नही हुआ जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा ।के मकान में अचानक आग लग गई वही मौके पर आसींद नगरपालिका अग्निशमन को बुलाया गया जिसके बाद आस पास के लोगों द्वारा निजी टैंकर एवं बाल्टीयो से आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया । वहीं आसींद पुलिस मौके पर पहुंची आग के कारण का खुलासा नही हुआ जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा ।