अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर ढ़ेलाणा में बनकाखेड़ा के बीच सिवाड़ा के सगस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश घायल हो गई, घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार के बाद गौशाला में पहुंचा । जगदंबा गौशाला सवाईपुर उपाध्यक्ष शिवनारायण गाडरी ने बताया कि ढ़ेलाणा के पास सिवाड़ा के सगस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश के घायल होने की सूचना मिली, सूचना पर डॉक्टर जसवंत कुमार सहित गौ सेवक राजू लाल जाट, कालू जाट, पवन गाडरी, प्रेम जाट, देवकरण ने मौके पर पहुंचकर घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार करवाकर, वाहन की मदद से कोटड़ी देवनारायण गौशाला में पहुंचा ।।