धौलपुर।स्मार्ट हलचल|वाराणसी (काशी) में मणिकर्णिका घाट और उस पर बने मंदिरों को तोड़े जाने का विरोध अब धौलपुर में भी देखने को मिला। इस घटना के बाद अखिल भारतीय पाल बघेल गड़रिया महासभा द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिओम मीणा धौलपुर को प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,नगर निगम बनारस के नाम सौपे गया। ज्ञापन में बताया गया है कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर पाल बघेल धनगर गडरिया वंशिय है जो कि इंदौर रियासत की एक महान शासिका होने के साथ साथ समाज सुधारक धर्म परायण महिला थी जिन्होंने काशी सहित देश भर में 12672 मंदिरों, घाटों, एवं धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कराने में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा।महासभा ने ऐसी महान विभूति की प्रतिमा को तोड़ा जाना समस्त पाल बघेल धनगर गडरिया समाज के लिए अपमानजनक है। महासभा के पदाधिकारियों ने इस घटना को
अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कुछ समय पहले काशी वनारस मे मणिकर्णिका घाट पर रेनोवेशन के नाम पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को नगर निगम द्वारा तोड़े जाने अपमान जनक है। समाज के लोगों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर की जाए, एवं लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को पुनः सम्मानजनक पूर्वक स्थापित की जाए, और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो ताकी समाज की भावनाएं आहत न हो।इस दौरान ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष लाखन सिंह बघेल, जगमोहन बघेल पूर्व मंत्री ,संजय बघेल सचिव जिला कांग्रेस कमेटी , भूपसिंह बघेल, राजवीर बघेल,महेश बघेल, बबलू हरिसिंह बघेल, सतेन्द्र बघेल, अमरीश, मुकेश बघेल, शिवसिंह बघेल, दिनेश बघेल, मोनू बघेल, कृष्णा अन्य उपस्थित हुए।













