पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के न्यू पटेलनगर क्षेत्र स्थित अहिंसा विहार सैकंड में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम विकास की निजी स्कूल बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। चालक, बस को मौके से भगा ले गया। घटना से कॉलोनी के बाशिंदों में अफरा-तफरी के बीच शोक छा गया। प्रताप नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वरलाल तेली ने बताया कि मूलतः ब्लांड, शाहपुरा हाल अहिंसा विहार सैकंड निवासी सीताराम धाकड़ का चार साल का बेटा विकास मंगलवार दोपहर घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही न्यू पटेलनगर की आस्था सैकंडरी स्कूल की बस ने उसे कुचल दिया। विकास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हैडकांस्टेबल जानकी लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बालक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही कई लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गए और स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी न होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। फिलहाल शव मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मासूम बालक की अचानक हुई मौत से कॉलोनी में गहरा शोक छा गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और स्कूल बस चालक की तलाश की जा रही है । वही परिजनो का आरोप है की रोजाना आस्था स्कूल की बसे तेज रफ्तार से जाती है कई बार समझाने के बाद भी स्कूल प्रशासन नही समझता है चालको को समझाते है तो उल्टा लड़ने पर उतारू हो जाते है । आबादी क्षेत्र होने के बावजूद स्कूल के वाहन चालक धीमा चलाने के बजाय वाहनों को दौड़ाते है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है जो आज परिवार वाले भुगत रहे है । यह एक हादसा हुआ है कल को दूसरा होगा । स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हमे बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती । बच्चे घर के बाहर खेलते है मंगलवार को भी बच्चे बाहर खड़े थे इसी दौरान लापरवाह बस चालक ने विकास को रौंद दिया और उसकी जान लेली। परिवार वाले बस चालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे है ।


