सांवर मल शर्मा
आसींद ।
आसींद थाने के अंतर्गत रूपपुरा पंचायत के अहीरों का खेड़ा निवासी दयाराम गुर्जर उम्र 52 वर्ष ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अलग कमरे में सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा मध्य रात्रि को एक कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी लोहे की चार पेटिया को उठाकर कमरे से बाहर लाकर मेरे काका मान गुर्जर के मकान की रसोई में ले जाकर उनके ताले तोड़कर उसमें रखे कपड़ों को बिखेर दिया और पेटी में रखे सोने की नथ वजनी सवा तोला सोने का मादलिया एक नग वजनी चांदी का कड़ा सहित आधा किलो चांदी वह जेवरात सहित
मेरे इलाज के लिए रखे गए पेटी में ₹40 हजार आदि ले उड़े । वही सुबह 5:00 जाग होने पर देखा तो ताले टूटे हुए मिले वहीं आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर गए तो गांव के बाहर खाली सामान फेंक रखा था लेकिन उसमें कुछ नहीं था पेटीया सब खाली मिला । परिजनों ने आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया ।