भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को ऑटो से ले जाए जा रहे 120 किलो पॉलिथीन बैग जब्त कर 21 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। खास बात यह है कि यह पॉलिथीन बेग अहमदाबाद से वीडियो कोच बस के जरिए भीलवाड़ा लाए गए थे। जिन्हें शहर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर ने बताया कि निगम का अतिक्रमण दस्ता मंगलवार को आर के कॉलोनी में दारू गोदाम क्षेत्र में गश्त पर था। इस दौरान एक ऑटो नजर आया जिसमें कुछ कट्टे रिझाए हुए थे, शंका होने पर अतिक्रमण दस्ते ने ऑटो को रोका और ऑटो में रखे कट्टों की जांच की तो उनमें पॉलिथीन कैरी बेग मिले, जिनका वजन 120 किलो पाया गया। ऑटो में सवार व्यक्ति ने खुद को नरेन्द्र सिंह बताया। साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि यह पॉलिथीन कैरी बेग अहमदाबाद से भीलवाड़ा आई वीडियो कोच बस से लाए गए थे। जिन्हें वह सप्लाई के लिए मार्केट ले जा रहा था। निगम ने नरेन्द्र सिंह से 21 सौ रुपए का जुर्माना वसूल करते हुए कैरी बेग जब्त कर लिए। स्वास्थ्य निरीक्षक खोखर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग का उपयोग सब्जी विक्रेता द्वारा भी किया जा रहा है। ऐसे में उनसे पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए समझाइश की जाएगी। इस कार्रवाई में अतिक्रमण शाखा प्रभारी केश शर्मा, होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह आदि शामिल रहे ।