भीलवाड़ा । मंगरोप थाना प्रभारी शिवाजी शर्मा प्रोबेशनर आईपीएस, डीएसटी, एजिटीफ, भीमगंज थाना पुलिस और साइबर सेल ने शहर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक कार और एक दुपहिया वाहन जब्त किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर एएसपी पारस जैन के निर्देशन और सीओ सिटी मनीष बडगुजर के सुपरविजन में आयुक्त टीम गठित की गई । टीम ने भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर में पोलोटेक्निक कोलेज के पास कार्यवाही को अंजाम दिया और महंगे नशे 53 ग्राम एमडी के साथ आरोपित इमरान खान निवासी वाटर वर्क्स के पास भीलवाड़ा, इकबाल खान निवासी साकरिया प्रतापगढ़, मोहम्मद रफीक निवासी जवासिया चित्तौड़गढ़, नदीम मोहम्मद देशवाली निवासी अजूबा नर्सरी के पास संतोष कॉलोनी भीलवाड़ा, शाहरुख खान निवासी हुसैन कॉलोनी भीलवाड़ा और अल्ताफ हुसैन निवासी मंगलपांडे सर्कल के पास भवानी नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया और स्विफ्ट कार और एक्टिवा स्कूटर जब्त किया । एनएसपीए एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।