स्मार्ट हलचल|अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नाटुंग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी श्री आर. पी. मीणा को दिल्ली में अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस (एआईजीपी) के रूप में नई पदस्थापना मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
गृह मंत्री मामा नाटुंग ने कहा कि श्री मीणा ने अरुणाचल प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान निष्ठा, अनुशासन और उच्च पेशेवर क्षमता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, जनसुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि श्री आर. पी. मीणा दिल्ली में अपने नए दायित्व का भी पूरी ईमानदारी, समर्पण और दक्षता के साथ निर्वहन करेंगे तथा अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से राष्ट्र सेवा को नई दिशा देंगे।
गृह मंत्री ने उनके उज्ज्वल एवं सफल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी देश की प्रशासनिक व्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं।


