महेश नवमी महोत्सव के तहत करीब 50 विविध आयोजन होंगे
शहर के 8 स्थानो पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर, 1100 युनिट का रखा लक्ष्य
पंकज पोरवाल
स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा आगामी महेश नवमीं पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने मुख्य प्रभारी एवं समितियों का गठन किया। मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव समिति में मुख्य रक्तदान प्रभारी तरूण सोमाणी व राकेश काबरा तथा खेलकूद प्रभारी दिनेश काबरा को बनाया गया। इस बार रक्तदान शिविर में 1100 युनिट का लक्ष्य रखा गया। जो शहर के 8 स्थानो पर आयोजित किया जायेगा।
साथ ही इस बार के रक्तदान शिविर में समाज की विभिन्न क्षेत्रिय सभा के साथ ही औधोगिक ईकायों का विषेश सहयोग रहेगा। महेश नवमी संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमाणी ने बताया कि आगामी महेश नवमी महोत्सव के तहत करीब 50 विविध आयोजन होंगे जिसमें खेलकूद, टैलेंट सर्च, संतरगी मेला, रक्तदान, वाद विवाद प्रतियोेगिता, सांस्कतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, 15 ही क्षेत्रिय सभाओं पर अभिषेक एंव गोपाल द्वारा मंदिर मे महा अभिषेक सहित चारभुजा जी बडे मंदिर में विशाल छप्पन भोग आयोजित होगा।