शाहपुरा । गरीब महिलाओ को समूह लोन का झांसा देकर मेहनत की कमाई हड़पने के मामले मै वांछित पूर्व मैनेजर नरेश गोचर को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार वर्तमान एयू स्माल फाइनेंस बैंक मैनेजर ने रिपोर्ट पेश कर प्रकरण दर्ज कराया था।जिस पर जाँच से नरेश गोचर तत्कालीन एयू स्माल फाइनेंस बैंक मैनेजर द्वारा गरीब महिलाओ के नाम पर समूह लोन कर उनके रूपये हड़पता था।सामने आने से मुल नरेश गोचर को गोपाल लाल एएसआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।