Homeराज्यनाराज BJP सांसद अजय निषाद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का थामा 'हाथ'

नाराज BJP सांसद अजय निषाद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का थामा ‘हाथ’

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने की नाराजगी के चलते एक पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थामने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भाजपा को झटका लगा है। दो बार के सांसद अजय निषाद ने भाजपा छोड़, कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से दो बार के सांसद थे, लेकिन इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया था। इससे वे नाराज चल रहे थे।

अजय निषाद में फेसबुक से मोदी परिवार के साथ बीजेपी का नाम भी हटा लिया है. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद को टिकट कटने के बाद अजय निषाद पार्टी से बेहद खफा हैं और यही कारण है कि बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की रेस में हैं. छेदी पासवान और अजय निषाद के नाराजगी की वजह. बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवी लिस्ट है, जिसे जारी करते हुए पार्टी ने 111 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें बिहार के कई पुराने चेहरों को बदलते हुए नए चेहरों को मौका दिया है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES