नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने की नाराजगी के चलते एक पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थामने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भाजपा को झटका लगा है। दो बार के सांसद अजय निषाद ने भाजपा छोड़, कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से दो बार के सांसद थे, लेकिन इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया था। इससे वे नाराज चल रहे थे।
अजय निषाद में फेसबुक से मोदी परिवार के साथ बीजेपी का नाम भी हटा लिया है. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद को टिकट कटने के बाद अजय निषाद पार्टी से बेहद खफा हैं और यही कारण है कि बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की रेस में हैं. छेदी पासवान और अजय निषाद के नाराजगी की वजह. बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवी लिस्ट है, जिसे जारी करते हुए पार्टी ने 111 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें बिहार के कई पुराने चेहरों को बदलते हुए नए चेहरों को मौका दिया है.