गुरला:-( बद्री लाल माली ) नेशनल हाईवे 758 स्थित मुजरास टोल प्लाजा पर होटल के सामने काबरा मगरा की ओर से आ रहे अजगर सांप को टोल कर्मचारी एम्बुलेंस ड्राइवर श्याम लाल सुवालका को दिखाई देने पर वन विभाग को सुचना दी साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोका गया सुचना पर वन विभाग टीम मोके पर पहुंची और 10 फीट लम्बे अजगर सांप को रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा सांप को देखेने के लिए देखते-देखते ही आसपास के गावों के लोगों की भीड़ जमा हो गयी हाईवे कर्मचारी ने रोड को सुचारू रूप से चालू करवाया ।