मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे संबोधित
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल/भाजपा की राजस्थान सरकार के राज्य में एक साल के कार्यकाल पूरा होने अजमेर में किसान सम्मेलन का कल आयोजन होगा ।प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कुशल प्रबंधन शासन को सरकार शुक्रवार को कायड़ विश्राम स्थली में प्रदेश के किसानों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में संपूर्ण राजस्थान के प्रत्येक जिले और विधानसभाओं से एक हजार से अधिक किसानों ,पशुपालकों व सहकारिता से जुड़े सभी किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है ।
सम्मेलन को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित प्रदेश के मंत्री सम्मिलित होंगे।
भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि किसान सम्मेलन में कृषि और पशुपालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी,बल्कि किसानों को सरकारी योजनाओं और तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी।
अजमेर भाजपा कार्यालय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री ओर अजमेर संभाग प्रभारी विजेंद्र पुनिया,अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,पूर्व सांसद सी आर चौधरी,अजमेर उप महापौर नीरज जैन,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर सिंह,सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।