🗓️ 25 दिसंबर, 2025
अजमेर।स्मार्ट हलचल सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स मुबारक के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की ओर से भेजी गई अकीदत की चादर आज अजमेर दरगाह शरीफ में पेश की गई। इस मुबारक मौके पर एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी ने चादर पेश कर देश की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
🤝 नेतृत्व की एकजुटता
इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष एम डी चोपदार सहित राजस्थान के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भव्य स्वागत और गणमान्य उपस्थिति
अजमेर पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का एम डी चोपदार के नेतृत्व में जोरदार इस्तकबाल किया गया। इस गौरवमयी पल के दौरान विधायक रफीक खान, विधायक आमीन कागजी और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जफर टांक विशेष रूप से उपस्थित रहे। चादर पेशी के दौरान पूरा दरगाह परिसर ‘ख्वाजा के दीवानों’ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश से सराबोर नजर आया।
नेताओं ने ख्वाजा साहब की बारगाह में मत्था टेककर राजस्थान सहित पूरे देश में अमन, चैन और आपसी सौहार्द बनाए रखने की मन्नत मांगी। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर ख्वाजा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
स्मार्ट हलचल – खबरों का असली ठिकाना
Copyright © 2025 Smart Halchal


