Homeराजस्थानजयपुरअजमेर विश्वविद्यालय की परीक्षा नीति को लेकर उपखंड अधिकारी सोपा ज्ञापन

अजमेर विश्वविद्यालय की परीक्षा नीति को लेकर उपखंड अधिकारी सोपा ज्ञापन

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट स्थानीय राजकीय महाविद्यालय उनियारा एवं अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षा नीति को लेकर अपनी शिकायतों का ज्ञापन उपखंड अधिकारी, उनियारा को प्रस्तुत किया।
छात्रों ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष से अजमेर विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा नीति में सेमेस्टर व्यवस्था लागू कर दी है इसके कारण विद्यार्थी प्रतिवर्ष दो बार परीक्षा शुल्क जमा करवाता है जबकि इससे पूर्व छात्र वर्ष में एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करवाता था इस बात से छात्र आक्रोशित थे साथ ही विश्वविद्यालय ने अधिकांश छात्रों को विभिन्न विषयों में फेल करने के कारण उन्हें पुन ₹700 परीक्षा शुल्क के देने पड़ते हैं इसके कारण भी छात्रों को आर्थिक भार बढ़ता है। अपने ज्ञापन में विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से रिचेकिंग और रिटोटलिंग का ऑप्शन भी समाप्त कर दिया है यदि विद्यार्थी किसी विषय की परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह अपनी कॉपी को रिचेकिंग नहीं करवा सकता इस बात से छात्रों में बहुत ज्यादा आक्रोश देखा गया। इन सारी समस्याओं को लेकर विभिन्न विद्यार्थियों के साथ सुरेश सैनी, मोहित कुमार मीणा, शुभम शर्मा, राहुल नायक, राज वर्मा, महेंद्र महावर, पायल कुम्हार, राजकुमारी सैनी, ज्योति मीणा, प्रिया धाकड़, प्रिया मीणा, गीता प्रजापत, सीमा मीणा, खुशबू चौधरी, मनचेता धाकड़, शैंपू मीणा, रुक्मा चौधरी, लक्ष्मी कुशवाहा आदि विद्यार्थी खंड कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES