पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास ने शुक्रवार सुबह अजमेर चौराहा स्थित कियोस्को पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें धराशायी कर दिया। कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध भी जताया।इस दौरान कांग्रेस नेता ने स्थानीय सांसद पर कियोस्कों को हटाने के लिए यूआईटी को पत्र लिखने का गंभीर आरोप भी लगाया। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे यूआईटी का अतिक्रमण हटाओ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचा। कार्रवाई का नेतृत्व यूआईटी तहसीलदार दिनेश साहू कर रहे थे। उनके साथ अधीशासी अभियंता रामप्रसाद जाट, सहायक अभियंता शक्ति सिंह, कनिष्ठ अभियंता कमलेश जैन व रोहित चौबीसा मौजूद रहे। न्यास द्वारा निर्मित 28 गुमटियों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज पालीवाल भी मौके पर पहुँचकर विरोध जताते दिखे। कार्रवाई की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहाँ जमा हो गए। कई कियोस्को में दुकानें चल रही थीं। व्यापारी जल्दबाजी में अपना सामान समेटकर टेंपो में लादते हुए नजर आए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन का ये रवैया बहुत ही गलत है। कियोस्क टूटने से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, वहीं नगर निगम द्वारा निर्मित कुछ कियोस्को को इस कार्रवाई में नहीं तोड़ा गया।


