सांवर मल शर्मा
आसींद । हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलामादा मैं आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान मलबे तब्दील हो गया प्रकाश पिता रामस्वरूप शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह 5:00 बजे उठकर वह अपने पशुओं का दूध निकालने अपने बाड़े में चला गया अन्य परिवार दूसरे कमरे में थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से कमरे के ऊपर टिन सेड बना हुआ था वह भी गिर गया गनीमत रही कि परिवार के सदस्य उस कमरे में मौजूद नहीं थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया । कमरे में फ्रिंज, सिलाई मशीन, खाद्य सामान अन्य कीमती सामान मलबे में दब गए पड़ोसी ने बताया कि ओमप्रकाश पिता लादूराम शर्मा के शौचालय और दीवार मलबे दब गए उक्त घटना की सूचना घर वालो ने शंभूगढ़ थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया ।