भीलवाड़ा । अखण्ड ब्रह्मसेना ट्रस्ट का हिन्दू नववर्ष ग्रीष्मकालीन स्नेह मिलन समारोह भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष/संयोजक नीरज औदिच्य ने बताया संरक्षक चौथमल शर्मा ओर समाज के वरिष्ट सदस्यो ने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । स्नेह मिलन में ब्राह्मण प्रतिभाओं का सम्मान किया गया तथा सर्व समाज के साथ तालमेल बैठाकर सामाजिक समरसता के साथ लोकहित कार्य करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व सचेतक एवं मंत्री कालू लाल गुर्जर ओर अन्य जनप्रतिनिधि तथा ब्रह्मसेना के सर्व ब्राह्मण सदस्य परिवार सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाज के गणमान्य सदस्यो ने कार्यक्रम को संबोधित किया । प्रहलाद पारीक,श्रीमंती कल्पना शर्मा,महेश शर्मा,डॉ ओ.पी.शर्मा,डॉ कमलेश सुखवाल,डर सुनील दधीच, डॉ मनीषा दधीच ,डॉ गोपाल राजोरा,डॉ संजय शर्मा ,डॉप्रियदर्शनी शर्मा,डॉ प्रवीण ओझा,डर निधि सुखवाल,दुर्गाल लाल जोशी एडवोकेट विवेकानंद शर्मा,यादव जय प्रकाश शर्मा एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा,आजाद शर्मा,आशीष जोशी,मनीष शर्मा सुनील शर्मा,निरंजन शर्मा,गोपाल शर्मा ,मुकेश शर्मा,अक्षय शर्मा,हेमेंद्र शर्मा,प्रशांत पारीक,गिरीश शर्मा,राजेन्द्र शर्मा राहुल नोसालिया,सतीश राजेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली ओर आगंतुकों का सवागत किया।