भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह के द्वारा शहर में चोरी और नकबजनी की वारदात में शामिल बदमाशो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत एएसपी पारस मल जैन के निर्देशन व सीओ सिटी मनीष बडगुजर के सुपरविजन में टीम का गठन किया । कोतवाली थाने के कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपित दुर्गेश सेन उम्र 29 वर्ष निवासी नेहरू विहार को गिरफ्तार किया । आरोपित नकबजनी की वारदात में शामिल है और ताज्जुब की बात तो यह है की उक्त आरोपित अखबार का होकर है । 4 जनवरी को भुवनेश भटनागर निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया की प्रार्थी 29 दिसंबर को परिवार सहित अपने पैतृक गांव उदयपुर गए हुए थे और 4 जनवरी को वापस लौटे तब घर के ताले टूटे हुए थे और सामान चोरी हो गया था । उक्त मामले की जांच शुरू की ओर आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया ।