सूरौठ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को कस्बे में आयोजित की गई। इस अवसर पर सूरौठ इकाई की कार्यकारिणी घोषित की गई। नगर मंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि बैठक की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पट पर दीप प्रज्वलित कर की गई l बैठक में विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध, भाग संयोजक तिलक भारद्वाज कांचरोली विशेष रूप से मौजूद रहे l विभाग संगठन मंत्री ने एबीवीपी के बारे मे जानकारी दी l इस दौरान भाग संयोजक तिलक भारद्वाज ने सत्र 2025-26 की सूरौठ इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष कन्हैया जाटव, उपाध्यक्ष मेघा जांगिड़, सलोनी, विक्रम सिंह, सचिव आशु कुमारी मीणा, सह सचिव मनीष, एसएफस संयोजक सौरभ, सह संयोजक मंदीप, एस एफ डी संयोजक अनिल शेरवाल, सह संयोजक दामिनी सैनी, खेलो भारत संयोजक गोलू शर्मा, सह संयोजक हरिओम, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक कोमल जांगिड़, कला संकाय प्रमुख विवेक राजपूत को बनाया गया। इस दौरान नगर सह मंत्री संदेश बैनीवाल, मनोज कुमार, सूरज योगी आदि मौजूद रहे।


