भीलवाड़ा । समाज के युवा सदस्य राम लखन ने बताया ने समाज की 7वी क्रिकेट प्रतियोगिया का सफल आयोजन भीलवाड़ा के मोदी ग्राउंड मे हुआ जिसमे मंगरा, अजमेऱ, मेवाड़ क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच मेवाड़ फर्स्ट ओर अहमदाबाद एंग्री के बिच खेला गया जिसमे अहमदाबाद एंग्री ने 7 विकट से बड़ी जीत दर्ज की । विजेता उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिया मे जीतू ने अपना शतक भी जमाया, समाज से छोटे 14-15 वर्ष के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया, समाज के, फूल चंद , कैलाश , नरेश , भेरू लाल, रमेश, सुरेश, शम्भू लाल आदि समाजसेवी ओर युवा खिलाडी मौजूद रहे ।