भीलवाड़ा । बनेड़ा अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस संगठन द्वारा संगठन विस्तार के तहत बनेड़ा क्षेत्र के इब्राहिम खान पठान, को ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मा. अनुपम प्रेम कुमार बेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. वीर सिंह धिगान (विधायक, दिल्ली) के निर्देशानुसार तथा प्रदेशाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) मा. तरुण पंडित की सहमति से जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार घुसर (भीलवाड़ा) द्वारा की गई। नियुक्ति पत्र में नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को संगठन हित में सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नियुक्ति पर संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इब्राहिम खान पठान को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


