चंदौली में गरजे अखिलेश
देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140
सीट के लिए तरसाएगी- अखिलेश यादव
Akhilesh roared in Chandauli
The 140 crore people of the country will make BJP yearn for 140 seats- Akhilesh Yadav
शीतल निर्भीक
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के चंदौली महेंद्र टेक्टिकल कॉलेज में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि चंदौली पहुंचते ही डंबल इंजन के सरकार का धुआं निकल गया है। पश्चिम से जो हवा चली है वह अब पूर्वांचल पहुंच गई है, जिसको भांप कर दिल्ली वाले नेताजी मंच पर कांपने लगे हैं और अपने ही दिए गए भाषण भूलने लगे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह एहसास हो गया है कि भाजपा की केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रख पाएगी। जिस वजह से उनका आत्मविश्वास रख रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी के भाषा में अब उनकी जुबान भी लड़खड़ाते लगी है। उन्होंने कहा की सेवा में भक्ति की अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया और कहा कि युवाओं को सेवा में पक्की नौकरी देने के साथ ही सेवा में भर्ती की संख्या भी दुगनी की जाएगी उन्होंने कहा कि देश में संविधान बदलने वाले और संविधान बचाने वाले के लिए 4 जून का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा 405 यानी शेष बची 143 सीटों पर सिमट जाएगी और देश की 140 करोड़ जनता पी डी ए गठबंधन को भारी बहुमत से केंद्र में लाने जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसान बेरोजगार युवा व्यापारी के साथ ही आमजन भी बहुत ही महंगाई से बेहाल है। किसानों व बेरोजगार युवाओं को झूठे वादे सिर्फ छला गया है।