रोपा। ग्राम पंचायत बावड़ी के बेरी-नराना मे स्थित नालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज युवा संगठन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 151 यूनिट रक्तदान किया।
भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम ने किया सहयोग
शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण और परीक्षण के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और युवाओं के इस नेक कार्य की सराहना की।
वार्षिक आयोजन में दिखा उत्साह
यह रक्तदान शिविर अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज युवा संगठन का वार्षिक आयोजन है, जिसमें हर साल सैकड़ों युवा रक्तदान करने के लिए आगे आते हैं। इस वर्ष भी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।