भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक में जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई । आयोजित बैठक मे सर्वसम्मती से नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की गईं बैठक मे वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव रखते हुए नए जिलाध्यक्ष पद पर लक्की ब्यावट को मनोनीत किया और आशा की वो इस नई जिम्मेदारी को संभाले और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाये वहा मौजूद सभी कर्मचारियों ने नए जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट को बधाई शुभकामनायें दीं |
इस अवसर पर फरमासिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष नीरज व्यास, नर्सेंज यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा, नर्सेंज न्यूज़ 24 के सम्पादक नूर मोहम्मद खान,वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर विनोद सोनी, राजेश सांखला, सुमंत व्यास, ई सी जी यूनियन जिलाध्यक्ष पवन देपन, सुमंत व्यास, फतेह सिंह,शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेंद्र खोईवाल, CHO यूनियन के नितीश मीणा, स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक और कई कर्मचारी मौजूद रहे |


