राजेश कोठारी
करेड़ा । कस्बे के पुरानी तहसील से चोरी हुआ वर्षा मापी यंत्र कुछ ही दूरी पर मिल गया। एस आई कृष्ण गोपाल ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात चोरों ने पुरानी तहसील से वर्षा मापी यंत्र चुराने का मामला दर्ज हुआ था । जिस पर जांच करते हुए मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो कुछ ही दूरी पर पशु चिकित्सालय परिसर में यंत्र पडा मिला ।