शाहपुरा। हिंदू जागरण मंच द्वारा सोमवार शाम कलिंजरी गेट चौराहे पर अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे जिला संयोजक हनुमान धाकड़ के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर अखंड भारत का मानचित्र बनाकर भारत माता की आरती की गई। इसके बाद “ऐ माँ करता हूं प्रतिज्ञा” गीत के दौरान राजस्थान क्षेत्र सह संयोजक प्रज्ञा प्रवाह के डॉ. सत्यनारायण कुमावत ने उद्बोधन देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के खंडित हुए टुकड़ों को फिर से अखंडित होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आवश्यक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रयासों की जानकारी भी साझा की।
सीताराम महाराज ने आशीर्वाद देकर हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. सत्यनारायण कुमावत के साथ कार्यक्रम में जगदीश बोहरा, अशोक बोहरा, पवन बसेर, बसंत वैष्णव, उदयलाल धाकड़, सुमित्रा माली, रीना लोहार, तारा चास्टा, एबीवीपी के विकास व अभिषेक, भारत विकास परिषद के दुर्गालाल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह, जिला सह मंत्री कैलाश धाकड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, भाजपा के राजेंद्र बोहरा, नरेश व्यास, आसाराम धाकड़, सांवरा प्रजापत, रतन कहार, बंटी पाराशर, सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।