भीलवाड़ा / ब्यावर ।
अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ ने उपमुख्यमंत्री एवं आयुष चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा को आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों को स्थायी नियुक्ति प्रदान करने का ज्ञापन सौंपा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय वैष्णव बारणी ने बताया कि आयुष हैल्थ एंड वेलनेस कार्यरत दो वर्ष से समय से योग प्रशिक्षक कार्य कर रहे हैं आयुष चिकित्सा मंत्री को योग प्रशिक्षकों को स्थायी नियुक्ति का ज्ञापन सौंपा । आयुष मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया एवं साथ ही कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत को योग प्रशिक्षकों की माँगो का ज्ञापन सौंपा इस मौक़े पर अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अक्षय वैष्णव, उपाध्यक्ष तेजमल जीनगर ,संरक्षक भरत वैष्णव ,अजमेर संभाग अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ,जयललिता कुमारी आदि योग प्रशिक्षक मौजूद रहे ।