शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जिला केंद्र शाहपुरा की मासिक बैठक व काव्य गोष्ठी 28 जून 2024 शुक्रवार को सायं 8:00 बजे संघ कार्यालय रामनगर पर रखी गई है। जिला केंद्र महामंत्री परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि काव्य गोष्ठी में विषय की कोई बाध्यता नहीं रहेगी । राष्ट्रहित प्राथमिकता के साथ सभी रसों की स्वतंत्र रचनाओं का स्वागत है।