धनराज भंडारी
स्मार्ट हलचल,झालावाड़| 14मार्च झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर मुख्य मार्ग से रेलिंग को तोड़ता हुआ सर्विस लेन में जा घुसा। उसी दौरान सर्विस लेन से गुजर रहेबाइक सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए घायलों को आनन-फानन में अकलेरा चिकित्सालय ले जायागया, जहां अमरलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही फूलचंद और श्रीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफरकिया गया था। जिन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतकों में श्री लाल और अमरलाल दोनों सगे भाई थे वही फूलचंद भी उनकारिश्तेदार था ऐसे में एक ही परिवार में हुए वज्रपात से घर में कोहराम मच गया है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि मनोहरथाना क्षेत्र के तोडरा निवासी श्रीलाल और अमर लाल अपने रिश्तेदार फूलचंद के साथ झालावाड़जा रहे थे। अकलेरा की सर्विस रेंज गुजरने के दौरान मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर से एक-एक कर बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ता हुआसर्विस लेन में घुसा और बाइक को भी कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें पुलिस और मौके परमौजूद लोगों की मदद से अकलेरा चिकित्सालय भेजा गया जहां अमरलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और श्री लाल तथाफूलचंद को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था लेकिन हर रास्ते में ही दोनों ने भी दम तोड़ दिया। एक मृतक काशव अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है तो वही भेज दो मृतकों के शव झालावाड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैंजहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएंगे पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
मृतकों में दो सगे भाई थे तथा एक अन्य भी उनका ही रिश्तेदार था, ऐसे में एक ही परिवार पर गिरे दुख के पहाड़ से घर में कोहराम मचगया है। उधर अकलेरा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है हालांकि घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होगया, जिसकी तलाश की जा रही है।