सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के आकोला गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में बजरी लीज शुरू होने पर लीज धारक द्वारा जेसीबी मशीनों से बजरी निकालने को लेकर चले आंदोलन के तहत बुधवार को बनास बचाओ अभियान के तहत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर पर ज्ञापन सौंपा था, इस पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन किया । गुरुवार को माइनिंग इंजीनियर महेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनास नदी पर पहुंची, जहां मौका मुआयना किया, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे । टीम में आरो, पॉलिसन, माईनिंग, रिवेन्यू वाले, नायब तहसील बड़लियास मदन लाल शर्मा, गिरदावर कृष्ण गोपाल शर्मा, जीवा का खेड़ा पटवारी अमित बिश्नोई मौके पर पहुंचे । इस दौरान ग्रामीणों ने लीज धारक द्वारा मशीनों से बजरी नही निकालकर मजदूर से भरी जाय, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा । वही सीमा ज्ञान, प्रत्येक वर्ष 0.5 मीटर खनन, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त, रॉयल्टी कर्मचारियों की जांच आदि कई प्रमुख मांगे जो बनास बचाओ अभियान के तहत रखी गई । महेश शर्मा माइनिंग इंजीनियर ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई कमेटी ने मौके से मौका रिपोर्ट बनाई जो शुक्रवार को कलेक्टर को पेश करेंगे ।।