सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- डीएसटी की टीम ने रविवार देर शाम को बड़लियास थाना क्षेत्र के आकोला के पास बनास नदी में दबिश देकर पांच ट्रैक्टर ट्राली, एक ट्रॉली सहित दो जनों को गिरफ्तार किया, जीएसटी की टीम इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप मच गया । सूचना पर बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची । डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को आकोला गांव के पास बनास नदी में दबिश दी, इसके बाद बजरी माफियों में हड़कंप मच गया, जीएसटी की टीम ने बनास नदी से अवैध बजरी खनन करते हुए 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया, वहीं एक ट्रैक्टर चालक ट्राली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया, जिस पर टीम ने ट्राली को अपने कब्जे में लिया, वही दो ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया । इसके बाद पुलिस टीम ने बड़लियास थाना पुलिस को सूचना दी, सूचनाओं पर पहुंची पुलिस व टीम ने ट्रैक्टरों को थाने लाकर खड़ा किया, डीएसटी टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप मच गया और सभी भूमिगत हो गए ।।