प्रशासन क्यूं है मोन,आमजनता का रखवाला है कोन
आबादी क्षेत्र से डंपर ना निकाल कर बाईपास निकालने की मांग,कलेक्टर ने एसडीएम व अधिकारियों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )गिट्टी क्रेशर के ओवरलोड डंपर सघन आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रहे हैं जिससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया की गत एक वर्ष से गांव की सघन आबादी एवं संकरे रास्ते से ओवर लोड़ गिट्टी क्रेशर जैसे भारी वाहन रात-दिन निकल रहे हैं इन वाहनों की संख्या दिनभर में करीब 50-100 डम्पर होगी जो कि ओवरलोड़ होते हैं एवं में दिन-भर धूल-मिट्टी के गुब्बार फैलते है एवं वातावरण दुषित हो रहा है। इन वाहनों से जो सड़क पर गिट्टी बिखरी रहती है उससे कई बार तो सड़क पर दुपहिया वाहनों का गुजरना तक मुश्किल हो जाता है साथ ही मिट्टी एवं गिट्टी गिरती रहने से सड़क के दोनों तरफ की नालियां चौक हो जाती है। जिससे पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैला रहता है। संकड़ा रोड़ होने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।खामोर गांव हेतु एक मात्र मुख्य मार्ग होने से यह व्यस्त सड़क है इसी सड़क पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स एवं बॉयज की दोनों स्कूल है। छोटे बच्चों का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है वहीं विद्यार्थियों का स्कूल जाने के समय भी कोई भी हादसा कारित हो सकता है। आए दिन दुघर्टनाऐं घटित होती रहती है पशु-मवेशी आदि भी कई इन वाहनों की चपेट में आकर मर चुके है। गांव वाले इनका विरोध करते हैं तो यह मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। आए दिन ग्रामीणों में एवं वाहन चालकों में लड़ाई-झगड़े एवं बहस होती है तथा कोई भी बड़ी घटना या जानमाल की घटना कारित हो सकती है ज्ञापन को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देश देकर नोटिस जारी करने को कहा।
ज्ञापन में भेरू सिंह दरोगा,सांवर लाल तेली,जीवराज तेली,बजरंग तेली,गोवर्धन गुर्जर,मनराज गुर्जर,रामजस उदेनिया,घनश्याम बैरवा,देवीलाल तेली,हीरालाल बावरी,छोटू बलाई, सीटू बलाई,महावीर,रामस्वरूप,दूदाराम गुर्जर,प्रकाश तेली,गंगा देवी,कैलाश,मुकेश, अरविंद,प्रकाश,गोविंद राम तेली,भवर तेली,सोनू बलाई, मोनू सिंह,शंकर बलाई,गोविंद बलाई,किशन बलाई,सरजू देवी,राधा बलाई, टम्मू देवी,कालू बलाई,कालू रैगर सहित अन्य ग्रामीण मोजूद थे।