Akshat and invitation card
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
उपखण्ड के मां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को राम भक्तों ने श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त घर-घर दस्तक दे पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या पंहुचने का न्यौता दिया। वितरण कार्यक्रम का शुभारभ गौवत्स भागवताचार्य सत्यनारायण महाराज ने भगवान मंशा श्याम के चरणों में निमंत्रणपत्र अर्पित कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटड़ी के सह खण्ड कार्यवाह नितिश कुमार, उपखण्ड कार्यवाह राघव पारीक, बजरंगदल मंशा के समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते गली मोहल्ले में पंहुच घर-धर दस्तक देते हुए पीले चांवल व निमंत्रण पत्र सोंपे तथा प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया।