भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के अक्षय शर्मा ने मलेशिया के लंगकावी में आयोजित Ironman Malaysia 2025 प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर एक नई मिसाल कायम की है। यह विश्व की सबसे कठिन ट्रायथलॉन रेस में से एक है, जिसमें प्रतिभागियों को 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइक्लिंग और 42.2 किमी मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है। अक्षय शर्मा ने अपने व्यस्त कार्य जीवन के बावजूद लगातार प्रशिक्षण जारी रखा और कठिन मौसम परिस्थितियों के बीच भी धैर्य और समर्पण का परिचय दिया। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि यदि इंसान में जुनून, अनुशासन और निरंतर प्रयास हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन परिवार और दोस्तों के सहयोग तथा अपनी सकारात्मक सोच ने उन्हें हर कठिनाई से उबरने की ताकत दी। अक्षय शर्मा की यह सफलता न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी कहानी यह संदेश देती है कि “व्यस्त जीवन में भी यदि व्यक्ति सच्ची मेहनत और लगन से प्रयास करे, तो Ironman जैसा मुकाम भी हासिल किया जा सकता है


